Sonbhadra News : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, जाँच में जुटी पुलिस
शाहगंज थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित मेन मार्केट में गुरुवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतका के भाई ने मौत के मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। सूचना पर पहुंच.......

एनीमेटेड फोटो.....
sonbhadra
12:09 AM, July 5, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । शाहगंज थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित मेन मार्केट में गुरुवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतका के भाई ने मौत के मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। शाहगंज कस्बा के मेन मार्केट निवासी 38 वर्षीय सकीला पत्नी गुल मोहम्मद की गुरुवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के मायके वाले भी पहुंच गए।
मिर्जापुर जिले के अदलहाट के कपथरौटा निवासी मृतका के भाई सलामुद्दीन ने आरोप लगाया कि "15 दिन पहले ही मेरे बहन की बिदाई हुई थी। पांच दिन पूर्व उसका पति कमाकर लुधियाना से आया था। गुरुवार की शाम को आसपास के लोगों द्वारा सूचना मिली कि आपकी बेटी छत से गिर गई है। जब हम लोग मौके पर पहुंचे तो देखें उसके शरीर पर कई चोट के निशान थे। इस पर मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। मृतका के भाई ने मामले की जांच कराए जाने की मांग की। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।"
शाहगंज थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि "मामला संदिग्ध है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।"