Sonbhadra News : ध्वस्त बिजली व्यवस्था व अघोषित कटौती विरोध में पूर्व विधायक ने जताई नाराजगी
घोरावल तहसील क्षेत्र में खराब बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर सपा नेता पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे के नेतृत्व में कस्बे के व्यापारी और सपा कार्यकर्ता विद्युत उपखंड कार्यालय पहुंचे।

sonbhadra
9:33 PM, July 4, 2025
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल (सोनभद्र) । घोरावल तहसील क्षेत्र में खराब बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर सपा नेता पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे के नेतृत्व में कस्बे के व्यापारी और सपा कार्यकर्ता विद्युत उपखंड कार्यालय पहुंचे। जहां उन लोगों ने लगातार हो रही भारी बिजली कटौती के लिए विरोध व्यक्त किया। पूर्व विधायक ने एसडीओ से मोबाइल फोन पर वार्ता कर खराब बिजली आपूर्ति व्यवस्था के लिए नाराजगी जताई और बिजली विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 8 दिनों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था पटरी पर नहीं आई तो वे व्यापारियों और कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के दौरान अपने कार्यकाल में घोरावल क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए यहां उपखंड कार्यालय खुलवाया था। कुछ दिनों से घोरावल में बिजली आपूर्ति व्यवस्था काफी खराब हो गई है। लोकल फाल्ट के नाम पर भारी कटौती हो रही है, जिससे बारिश और उमस के मौसम में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कहा कि घोरावल क्षेत्र में बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए उन्होंने काफी काम किया है। केवली, घुवास में पॉवर हाउस बने, गुरुदेव नगर से रानीतारा को जोड़ा गया, सभी पुराने पॉवर हाउस की क्षमता बढ़ाई गई। उन्होंने कहा कि आज उनकी सरकार नहीं है और वर्तमान सरकार के 8 साल के कार्यकाल में बिजली का कोई नया काम नहीं हुआ। इस मौके पर सपा के जिला सचिव अजय यादव, नगर अध्यक्ष रमजान अली, नितिन मोदनवाल, अरविंद उमर, लाल बहादुर यादव, काजू अग्रहरी आदि लोग मौजूद रहे।