Sonbhadra News : भाजपा सांसद के बयान को लेकर बिफरे सपाई, कहा - देश से मांफी मांगे भाजपा
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी के सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बयान ने देशभर में राजनीतिक भूचाल ला दिया है। विपक्षी दलों ने इसे न केवल शहीदों का अपमान बताया है..

स्वर्ण जयंती चौक पर प्रदर्शन करते सपाई......
sonbhadra
3:52 PM, May 25, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी के सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बयान ने देशभर में राजनीतिक भूचाल ला दिया है। विपक्षी दलों ने इसे न केवल शहीदों का अपमान बताया है,बल्कि सांसद से इस पर माफी मांगने की भी मांग की है। इसी क्रम में आज नगर के स्वर्ण जयंती चौक पर सपा कार्यकर्ताओं ने जिला सचिव प्रमोद यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन कर भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा से देश की महिलाओं से मांफी मांगने की मांग की।
सत्ता के नशे में चूर हो चुके हैं भाजपा नेता -
इस दौरान जिला सचिव प्रमोद यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि "भाजपा नेता लगातार भारतीय सेना और शहीदों का अपमान कर रहे हैं, जो उनकी क्षुद्र और नीच मानसिकता को उजागर करता है। भाजपा राज्यसभा रामचंद्र सांसद जांगड़ा का यह शर्मनाक बयान दर्शाता है कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा इतनी असंवेदनशील हो गई है कि पहलगाम में सुरक्षा चूक को दोष देने के बजाय भाजपा सांसद शहीदों और उनकी पत्नियों पर सवाल उठा रहे हैं। भाजपा के इस तरह के बयान से देश की जनता का खून खौल गया है। यदि भाजपा सांसद देश की महिलाओं से मांफी नहीं मांगते हैं तो सपा के कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे।"
सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने दिया था विवादित बयान -
भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने शनिवार को एक गोष्ठी के दौरान बयान देते हुए कहा था कि "22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के आतंकवादी हमले की चपेट में आए पर्यटकों को लड़ना चाहिए था और जिन महिलाओं ने अपने पतियों को खो दिया था, उन्हें वीरांगना की तरह काम करना चाहिए था। यदि पर्यटकों ने अग्निवीर प्रशिक्षण लिया होता, तो हताहतों की संख्या कम होती तथा महिलाओं में योद्धा महिलाओं की भावना का अभाव होता।"
इस दौरान मुन्ना कुशवाहा, जुनैद अंसारी, वीरेंद्र पटेल, मनीष त्रिपाठी, अर्जुन भारती, गोपाल गुप्ता सहित बढ़ी संख्या में सपाई मौजूद रहे।