Sonbhadra News : डॉक्टर एक पेशा नहीं, बल्कि इंसानियत की सबसे बड़ी सेवा है - डॉ0 अनुपमा
छपका स्थित पंचशील मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल परिसर में आज हॉस्पिटल डायरेक्टर पवित मौर्या ने डॉक्टर्स डे पर उपस्थित चिकित्सकों को अगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देते हुए स्वागत किया। इसके पश्चात केक काटकर धूमधा...

पंचशील मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में केक काटकर डॉक्टर्स डे मनाते चिकित्सकगण...
sonbhadra
6:19 PM, July 1, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• पंचशील मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में आयोजित हुई गोष्ठी
सोनभद्र । छपका स्थित पंचशील मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल परिसर में आज हॉस्पिटल डायरेक्टर पवित मौर्या ने डॉक्टर्स डे पर उपस्थित चिकित्सकों को अगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देते हुए स्वागत किया। इसके पश्चात केक काटकर धूमधाम से डॉक्टर्स डे मनाया गया
इस दौरान उपस्थित लोगों क़ो सम्बोधित करते हुए डॉ0 अनुपमा मौर्या ने बताया कि "डॉक्टर केवल एक पेशा नहीं, बल्कि इंसानियत की सबसे बड़ी सेवा है। हर साल डॉक्टर्स के समर्पण और योगदान को सम्मान देने के लिए डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। यह दिन साल में दो बार मनाते हैं, एक राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे और दूसरा अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे। डॉक्टर्स डे एक ऐसा दिन है जो हमें याद दिलाता है कि डॉक्टर्स हमारे जीवन के अनदेखे रक्षक हैं। चाहे वो राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाए या वैश्विक स्तर पर, उनका योगदान हर सीमा से परे है। दोनों दिनों को मनाने का उद्देश्य एक ही है, चिकित्सकों का सम्मान। लेकिन इन दोनों चिकित्सक दिवस को मनाने की तारीख, इतिहास और आयोजन का स्तर अलग होता है। हर साल एक जुलाई क़ो राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे मनाते हैं। यह दिन भारत के महान चिकित्सक, स्वतंत्रता सेनानी और पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ0 बिधान चंद्र रॉय की याद में डॉक्टरों को समर्पित किया गया है।"
इस दौरान हॉस्पिटल के डायरेक्टर पवित मौर्या ने कहा कि "आज के दिन देशभर में डॉक्टरों को सम्मानित किया जाता है। हॉस्पिटल्स और मेडिकल संस्थान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हैं, जहां मरीज और संस्थाएं डॉक्टरों को धन्यवाद देते हैं और उनके कार्यों की सराहना करते हैं। 1 जुलाई को ही डॉ0 बिधान चंद्र रॉय का जन्म और निधन दोनों हुआ था इसलिए एक जुलाई क़ो राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के लिए चूना गया।"
इस मौके पर डॉ0 अंजनी कुमार सिंह, डॉ0 सुशील कृष्णमूर्ति, डॉ0 सौरभ सिंह, डॉ0 अनिल जायसवाल, डॉ0 विवेक कुमार सिंह, डॉ0 दीप नारायण आदि चिकित्सकगण मौजूद रहे।