Sonbhadra News : रालोद ने गाँव में चौपाल लगा चलाया सदस्यता अभियान
जिले के रॉबर्ट्सगंज तहसील स्थित ग्राम तियरा नायक में आज राष्ट्रीय लोक दल ने व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष सचिन गुप्ता की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया साथ ही सदस्यता कार्यक्रम भी आयोजित किया.....

रालोद की सदस्यता लेते ग्रामीण
sonbhadra
9:08 PM, July 12, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिले के रॉबर्ट्सगंज तहसील स्थित ग्राम तियरा नायक में आज राष्ट्रीय लोक दल ने व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष सचिन गुप्ता की अध्यक्षता में चौपाल का आयोजन किया गया साथ ही सदस्यता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि युवा राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश सचिव विवेक चतुर्वेदी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जहाँ ग्रामीणों क़ो सरकार की योजनाओं जैसे- वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, किसान सम्मान निधि आदि के बारे में जानकरी दी गई वहीं एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों क़ो राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता ग्रहण कराई गई।
इस अवसर पर युवा रालोद के प्रदेश सचिव विवेक चतुर्वेदी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 चौधरी चरण सिंह की नीतियों को अपनाने और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि रालोद किसानों, युवाओं और मजदूरों की आवाज है। इसे और अधिक मजबूत बनाने के लिए सक्रिय सहभागिता आवश्यक है।
वहीं व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा कि "रालोद दबे, कुचले, गरीब, मजदूर और किसानों की पार्टी है रालोद में किसी जाति पाति का कोई भेदभाव नहीं है ज्यादा से ज्यादा राष्ट्रीय लोकदल के सदस्य बनकर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करें।"
इस दौरान रमेश बियार, दिनेश, राम बाबू, तारा देवी, संगीता, राधिका देवी, बृजेश, राजेश, हिरालाल कुशवाहा, शंकर, बाढ़े आदि ग्रामीण मौजूद रहे।