अहमदाबाद विमान हादसा : प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
रिपोर्ट के अनुसार, उड़ान भरने के ठीक तीन सेकंड बाद विमान के फ्यूल कंट्रोल स्विच एक के बाद एक रन से कटआफ की स्थिति में चले गए, जिससे दोनों इंजनों को ईंधन मिलना बंद हो गया और वे बंद हो गए।

delhi
12:53 AM, July 13, 2025
अहमदाबाद में एअर इंडिया-171 विमान हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, उड़ान भरने के ठीक तीन सेकंड बाद विमान के फ्यूल कंट्रोल स्विच एक के बाद एक रन से कटआफ की स्थिति में चले गए, जिससे दोनों इंजनों को ईंधन मिलना बंद हो गया और वे बंद हो गए।
जांच में सामने आया कि टेक-ऑफ के ठीक बाद फ्यूल कंट्रोल स्विच एक के बाद एक ‘रन’ से ‘कटऑफ’ पोजिशन में चले गए, जिससे दोनों इंजनों को ईंधन मिलना बंद हो गया। इसके परिणामस्वरूप, दोनों इंजन अचानक बंद हो गए और विमान ने तेजी से ऊंचाई खोनी शुरू कर दी। विमान रनवे छोड़ते ही एयरपोर्ट की परिधि दीवार (Perimeter Wall) पार करने से पहले ही निचले स्तर पर आ गया।
पायलट की बातचीत से हुआ खुलासा
रिपोर्ट में कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) की रिकॉर्डिंग का हवाला देते हुए बताया गया है कि उस वक्त पायलटों के बीच घबराहट भरी बातचीत हो रही थी। एक पायलट ने दूसरे से पूछा, “तुमने कटऑफ क्यों किया?” इस पर दूसरे पायलट ने जवाब दिया, “मैंने नहीं किया।” इसके बाद विमान अनियंत्रित हो गया और हादसे का शिकार हो गया।