Sonbhadra Breaking News : चुर्क में मनबढ़ों ने धारदार हथियार से किया एक युवक पर हमला, ट्रामा सेंटर रेफर
चुर्क में मनबढ़ों ने धारदार हथियार से किया एक युवक पर हमला, ट्रामा सेंटर रेफर

sonbhadra
12:31 AM, July 13, 2025
दिलीप श्रीवास्तव/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
चुर्क (सोनभद्र) ।
★ अज्ञात कारणों से युवक पर लाठी-डंडा व धारदार हथियार से हमला
★ चार-पांच की संख्या में घर पर आये थे बुलाने
★ घर के बाहर निकलने पर कर दिया लाठी-डंडा व धारदार हथियार से हमला
★ हमले में विवेक उर्फ बासु (22) पुत्र गुलाब शर्मा गंभीर रूप से घायल
★ घटना के बाद घायल युवक को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
★ गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने घायल विवेक को कर दिया वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर
★ चुर्क चौकी पुलिस जिला अस्पताल पहुंची
★ चुर्क चौकी अंतर्गत नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा के वार्ड नंबर 10 की घटना