Sonbhadra News : दुद्धी-अमवार रोड में नाली निर्माण के गुणवत्ता को लेकर उठे सवाल, रहवासियों में आक्रोश
नगर पंचायत दुद्धी के अमवार रोड में हो रहें नाली निर्माण बनने के साथ ही सवालों के घेरे में आ गया। नाली निर्माण में मैटिरियल में इतनी चोरी कि गई कि ढलाई के बाद नाली लोगों के छूने से मिट्टी दिखने लगी तो

नाली ढलाई के बाद डंडे से खोदने के बाद निकलते मिट्टी को दिखाता नगरवासी
sonbhadra
9:07 PM, July 12, 2025
जनपद न्यूज ब्यूरो
दुद्धी (सोनभद्र) । नगर पंचायत दुद्धी के अमवार रोड में हो रहें नाली निर्माण बनने के साथ ही सवालों के घेरे में आ गया। नाली निर्माण में मैटिरियल में इतनी चोरी कि गई कि ढलाई के बाद नाली लोगों के छूने से मिट्टी दिखने लगी तो वहीं कई जगह भर-भराकर गिर भी गई। जब रहवासियों ने सवाल किया तो कई जगह बाद में सीमेंट डालकर दुरुस्त किया गया।
कृष्णा प्रसाद, भोलू, सुजीत, आदर्श, आशीष सहित अन्य वार्ड वासियों ने सवाल उठाते हुए कहा कि संबंधित द्वारा शुक्रवार को आनन-फानन में मिट्टी पर ही जैसे -तैसे नाली की ढलाई कर दिया गया, जो टूटने भी लगी। जिस तरह नाली का निर्माण हो रहा वह कितना दिन टिकेगा यह तो भविष्य में ही पता चल सकेगा, लेकिन जिस सरकारी धन का दुरपयोग की बात सामने आ रही हैं उससे अंदाजा लगा सकते हैं कि नगर पंचायत के जिम्मेदार कितने जिम्मेदार हैं।
इस संबंध में जानकारी के लिए नगर पंचायत के प्रभारी ईओ अमित कुमार से सी यू जी नंबर पर सम्पर्क किया गया लेकिन फोन रिसीव नही होने के कारण उनका पक्ष नही लिया जा सका।वहीं दुद्धी नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण नाली निर्माण के लिए नगर पंचायत दृढ संकल्पित हैं, यदि निर्माण कोई कमी हैं तो दिखवाकर सुधार कराए जायेंगे।