Sonbhadra Breaking News : बाइक सवार ने टैम्पो में मारी टक्कर, युवती गंभीर रूप से घायल
बाइक सवार ने टैम्पो में मारी टक्कर, युवती गंभीर रूप से घायल

sonbhadra
11:38 PM, July 12, 2025
घनश्याम पांडेय/रविन्द्र पाठक (संवाददाता)
जुगैल (सोनभद्र) ।
◆ तेज बाइक सवार ने टैम्पो में मारी टक्कर
◆ टैम्पो में किनारे बैठी एक युवती घायल
◆ मंजू पुत्री रामधनी निवासी ग्राम खरहरा टोला देवखर घायल
◆ स्थानीय लोगों ने बाइक सवार की बताई गलती
◆ स्थानीय लोगों ने डायल 108 को दी सूचना
◆ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन भेजा गया
◆ थाना जुगैल क्षेत्र के चोपन-भरहरी मार्ग की घटना