Sonbhadra News :धनौरा के बाद चोरों ने डुमरडीहा प्रधान के घर को बनाया निशाना,नगदी सहित जेवरत पर किया हाथ साफ, पुलिस जाँच में जुटी
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गाँव में हुई चोरी की घटना के सप्ताह भर भी नही बीता कि चोरों ने डुमरडीहा ग्राम प्रधान के घर को निशाना बना कर नगदी सहित जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। चोरों द्वारा शुक्रवार

sonbhadra
3:08 PM, May 30, 2025
रमेश (संवाददाता)
दुद्धी,सोनभद्र।दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गाँव में हुई चोरी की घटना के सप्ताह भर भी नही बीता कि चोरों ने डुमरडीहा ग्राम प्रधान के घर को निशाना बना कर नगदी सहित जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। चोरों द्वारा शुक्रवार की मध्य रात्रि घटना को अंजाम दिए जाने की बात परिजनों द्वारा बतायी जा रही हैं।दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में लगभग एक सप्ताह में ही दूसरी चोरी की घटना से ग्रामीण दहशत में हैं। ग्राम फूलमति ने बताया कि चोरों ने रात्रि में घटना को अंजाम दिया हैं।चोरों ने 50 हजार रूपये नगदी सहित लाखो रुपए के सोने,चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए, जिसमे मंटिका, झुमका कान का कुंडल, मंगलसूत्र,सोने का अंगूठी एक बच्चों के सोने का लॉकेट, चांदी की दो जोड़ी पायल, बिछिया, छोटे बच्चों का 3 बेरा, ग्राम प्रधान फूलपत्ति देवी का दो जोड़ा पायल मंगलसूत्र, बिछिया आदि चीजों पर चोरों ने हाथ साफ किया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुभाष चंद्र ने बताया कि रात्रि में चोरों ने सभी के सोने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं। लोगों का कहना हैं कि पिछले सप्ताह धनौरा गांव में सेवानिवृत्त विद्युत कर्मचारी के घर हुई चोरी का खुलासा भी नहीं हो सका था कि चोरों ने फिर गुरुवार की रात्रि उसी तरह इस चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे डाली।ग्रामीणों का कहना है कि जब गांव के मुखिया का घर सुरक्षित नहीं है तो गांव के लोग इन चोरों से कैसे सुरक्षित रहेंगे।
वही डुमरडीहा गाँव के प्रधान के घर चोरी की घटना की सूचना मिलते ही दुद्धी कोतवाली पुलिस सक्रिय हो गई और चोरी घटना का स्थलीय जायजा लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई हैं। सीओ प्रदीप सिंह चंदेल व प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित प्रधान के परिवारजन तथा स्थानीय लोगों से जानकारी लेते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिया हैं।