Sonbhadra News : 'डॉक्टर्स डे' पर रक्तदान शिविर का आयोजन
रोटरी क्लब रेनुकूट द्वारा नए सत्र के शुभारंभ एवं डॉक्टर्स डे के अवसर पर रोटरी अध्यक्ष रो सुनील पांडेय जी के नेतृत्व में हिंडाल्को हॉस्पिटल ब्लड सेंटर में रक्तदान अभियान चलाया गया ।

sonbhadra
7:13 PM, July 1, 2025
मनोज बर्मा (संवाददाता)
रेनुकूट (सोनभद्र) । रोटरी क्लब रेनुकूट द्वारा नए सत्र के शुभारंभ एवं डॉक्टर्स डे के अवसर पर रोटरी अध्यक्ष रो सुनील पांडेय के नेतृत्व में हिंडाल्को हॉस्पिटल ब्लड सेंटर में रक्तदान अभियान चलाया गया । जहाँ हॉस्पिटल के जरूरत को देखते हुए 6 यूनिट ब्लड डोनेट करवाया गया तथा 25 वैसे डोनर का रजिस्ट्रेशन किया गया है जो जरूरत होंने पर कभी भी ब्लड डोनेट कर सकते हैं। साथ ही ब्लड सेंटर के स्टाफ एवं डॉक्टर्स को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
आज का इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में रोटरी क्लब रेनुकूट के रो (डॉ) नीलम तिवारी रो (डॉ) प्रेमलता,रो शशि तिवारी, रो विशाल,रो संजय रूंथला, रो मनीष सिंह, रो हेमंत लोढ़ा, रो रामविलास एवं रो शशांक सिंह का विशेष योगदान रहा।