सोनभद्र

Sonbhadra News : केंद्रीय स्वास्थ्य टीम ने कई गांवों में ग्रामीणों का लिया ब्लड सैंपल

एस0 प्रसाद (संवाददाता)

म्योरपुर (सोनभद्र)। विकास खंड म्योरपुर अन्तर्गत रिंहद के तलहटी क्षेत्र के गांव मकरा, कुवारी में गुरुवार को कैंप लगाकर आइसीएमआर की केन्द्रीय स्वास्थ्य टीम ने जांच हेतु दर्जनों ग्रामीणों के ब्लड सैंपल लिए।इस दौरान स्वास्थ्य टीम द्वारा ग्रामीणों की बीपी, लंबाई और वजन की भी जांच कर दवाओं का वितरण भी किया गया। चिकित्साधिकारी डा० राजन सिंह ने बताया आइसीएमआर की केंद्रीय स्वास्थ्य टीम बेलहत्थी,कुवारी,मकरा आदि गांवों में करीब एक महीने रहकर वहां के वातावरण, मच्छरों के प्रजातियों तथा मलेरिया की जांच करेगी। बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य टीम में एक महिला चिकित्सक,एक साइंटिस्ट,एक लैब टैक्नीशियन समेत कुल आठ लोग हैं जो ग्रामीणों के ब्लड सैंपल लेकर दिल्ली भेजेंगे जिनसे कई तरह की बीमारियों की जांच होगी।बता दें कि रिंहद के तलहटी क्षेत्र के मकरा, कुवारी,बराइडाड़,डढ़ियरा,सोढ़ो,पनारीआदि गांवों में असमय अज्ञात बीमारियां फैल जाती है जिससे विगत वर्षों में कितने ग्रामीण काल के गाल में समा चुके हैं। तमाम प्रयासों के बाद फैल रही इन बीमारियों का पता नहीं चल सका है। केन्द्रीय स्वास्थ्य टीम द्वारा लिए गए ब्लड सैंपल की जांच विस्तृत तरीके से होना है जिससे बीमारियों का पता लगने का अनुमान है।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page