मंटू शर्मा (संवाददाता)

डाला (सोनभद्र) । स्थानीय चौकी क्षेत्र के डाला मस्जिद के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक 45 वर्षीय युवक हुआ घायल ।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात स्थानीय चौकी क्षेत्र के मस्जिद के पास वाराणसी शक्तिनगर राज्य मार्ग पर चोपन से तेलगुड़वा की तरफ जा रही अज्ञात वाहन जिसे लोगो द्वारा ट्रेलर वाहन बताया जा रहा है की टक्कर से अमरेश पुत्र राम कैलाश उम्र करीब 45 वर्ष निवासी अघोर सेवा सदन डाला बारी थाना चोपन जनपद सोनभद्र घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए नजदीकी निजी चिकित्सालय लाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते एंबुलेंस द्वारा सीएचसी चोपन के लिए भेज दिया गया।
