सोनभद्र

Sonbhadra News : खनन भंडारण में फर्जी ‘सी’ प्रपत्र जारी कर सरकार को करोड़ों का चूना लगाने के मामले पुलिस ने की पहली गिरफ्तारी

शान्तनु कुमार/घनश्याम पांडेय

■ कई फर्जीवाड़ों की कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

■ करोड़ों की कमाई के चक्कर में बुरे फंसे कई प्रतिष्ठित व्यापारी

■ खनन अधिकारी ने खुद चोपन थाने में दर्ज कराया था एफआईआर

■ भंडारण मामले में खनन विभाग भी शक के दायरे में

■ पुलिस की कार्यवाही के बाद खनन क्षेत्र में मचा हड़कम्प

चोपन । खनन भंडारण में फर्जी सी प्रपत्र जारी कर सरकार को करोड़ों का चूना लगाने के मामले में चोपन पुलिस को पहली सफलता मिल गयी है । मुखबीर की सूचना पर मुकदमा में वांछित अभियुक्त रविकांत पाण्डेय को आज सुबह पुलिस ने छपका रावर्टसगंज से गिरफ्तार किया है । जिससे पास से फर्जी ई- प्रपत्र सी बेचकर अभियुक्त रविकांत पाण्डेय के हिस्से में कमीशन के रूप में प्राप्त 188000/- रूपया तथा अभियुक्त के पास से घटना में प्रयुक्त एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया है। इस कार्यवाही के बाद खनन इलाकों में हड़कम्प मचा हुआ है ।

गौरतलब है कि 2 मई 2023 को जयेष्ठ खान अधिकारी आशीष कुमार द्वारा दिये गये तहरीर में कहा गया था कि भण्डारण लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के बाद भी अवैध रूप से ई-प्रपत्र- सी जनरेट कर राज्य सरकार को रायल्टी व खनिज मूल्य सहित लगभग रू0 1,39,04,640/- के सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाया गया । इस तहरीर के आधार पर थाना चोपन पर मु0अ0स0- 100/23 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 3 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम बनाम 1. मे0 एस0 कन्ट्रक्सन एण्ड सप्लायर्स बिल्ली मारकुण्डी के पार्टनर सत्य प्रकाश केशरी पुत्र धर्मनाथ केशरी निवासी शिवनगर कालोनी ओबरा सोनभद्र, 2. मे० माँ दुर्गा माइनिंग एण्ड कन्स्ट्रक्शन मीतापुर पता प्रीतनगर चोपन गणेश कुमार अग्रवाल पुत्र राम निवास अग्रवाल निवासी 14 / 364 राम मन्दिर कालोनी ओबरा सोनभद्र, 3. मे० माँ दुर्गा माइनिंग एण्ड कन्स्ट्रक्शन के कम्प्यूटर ऑपरेटर श्याम कुमार प्रजापति पुत्र अकलू प्रसाद निवासी जूड हरचन जिला चन्दौली हालपता निवासी बिल्ली ओबरा, सोनभद्र, 4. आशुतोष मिश्रा पुत्र जवाहर मिश्रा निवासी गौरव नगर, चोपन, सोनभद्र मोबाइल नं0-8604504003, 5. रविकान्त पाण्डेय पुत्र दीनानाथ पाण्डेय हाल निवासी अहरौरा, मोबाइल नं0-6394182388, 6. अन्य अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था । जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी डाला उ0नि0 राजेश प्रताप सिंह द्वारा की जा रही है।
पुलिस के अनुसार विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि उपरोक्त घटना का मास्टर माइंड दीपचन्द द्विवेदी पुत्र जगदीश चन्द्र द्विवेदी निवासी विसुंदरपुर सिविल लाईन थाना कोतवाली शहर मिर्जापुर है जिसके द्वारा ई प्रपत्र सी कूटरचित फर्जी रूप से तैयार कर नामजद अभियुक्त रविकांत पाण्डेय के माध्यम से अभियुक्त आशुतोष मिश्रा को दिया जाता था तथा आशुतोष मिश्रा द्वारा कूट रचित ई- प्रपत्र सी बेचकर गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाता था। विवेचना से अभियुक्त दीपचन्द्र द्विवेदी पुत्र जगदीश चन्द्र द्विवेदी निवासी विसुंदरपुर सिविल लाईन थाना कोतवाली शहर मिर्जापुर का नाम प्रकाश में आया है।

ये भी पढ़ें : Sonbhadra News : जिसके कंधे पर थी अवैध खनन व परिवहन रोकने की जिम्मेदारी, वह खुद था इस गोरखधंधे में शामिल

भंडारण में खेल किये जाने ये मामले में भले ही खनन विभाग एफआईआर दर्ज कर वाहवाही लूट ली हो मगर इस मामले में विभाग की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता । ऐसे में शासन को विभागीय जांच भी करानी चाहिए ताकि विभागीय मास्टरमाइंड का भी खुलासा हो सके । हालांकि तीन जिलों के खनन अधिकारी सस्पेंड होने के बाद सोनभद्र खनन विभाग पर भी कार्यवाही की तलवार लटक रही है । लेकिन जांच कराए जाने से यह पता लग सकेगा कि आखिर विभाग में विभीषण कौन है ।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page