सोनभद्र

विद्युत विभाग की अंधा धुंध विद्युत कटौती से भीषण गर्मी में आम जनमानस हुआ बेहाल

राकेश चौबे

मारकुंडी । सलखन 33/11 केवीए का सब स्टेशन से इन दिनों विद्युत सप्लाई का अंधाधुंध विद्युत कटौती से इस भीषण उमस गर्मी में आम जनमानस जहां परेशान हैं। वहीं बीमार बुजुर्गों का भी हाल बेहाल हो गया। दिन तो दिन रात में भी बिजली आने जाने का कोई समय सीमा का पता नहीं रहता है।
सलखन विद्युत सब स्टेशन से जब कि सलखन न्याय पंचायतों के 15 ग्राम सभाओं समेत गुरमा नगर पंचयत क्षेत्र, पटवध, नारायणडीह से होते हुए चकरिया, झरिया, ससनयी, बीहार के वार्डर तक संचालित किया जाता है। पहाड़ी ग्रामीण अंचलों में लम्बी दूरी होने के कारण आए दिन विद्युत खराबियों से भी विद्युत उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है।
उक्त सम्बंध में संजय कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, मदन मोहन यादव, राममुरत यादव, संजय केशरी इत्यादि विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि सलखन सब स्टेशन सैकड़ों गावों की आपूर्ति के साथ काफी बड़े क्षेत्र फल में फैले होने के कारण भीषण गर्मी में विद्युत व्यवस्था चरमरा गयीं हैं। 18 घंटो में से 6 से 8 घंटे सायद इस भीषण गर्मी में मिल जाता हैं।उपभोक्ताओं ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से रात दिन कटौती बंद करने की मांग की है।
उक्त सम्बंध में सलखन सब स्टेशन के टैकनिशियन भागीरथी से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि सोनपम्प नहर कैनाल विद्युत पावर का कार्य चलने के साथ जगंल पहाड़ो में भीषण गर्मी से जगह – जगह आग लग जाने के कारण भी विद्युत आपूर्ति प्रभावित होती रहती हैं। सलखन से लेकर बसुहारी बीहार बार्डर तक लम्बी के कारण छोटे – छोटे फाल्ट होते रहते हैं। जिसे जल्दी ही सुधार कर सुचारु रुप से विद्युत आपूर्ति का पूरा प्रयास किया जायेगा ।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page