उत्तरप्रदेशक्राइमप्रयागराज

उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी सबसे बड़ी खबर, एसटीएफ ने षड्यंत्र रचने के आरोप में एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

प्रयागराज

■ उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी सबसे बड़ी खबर,

■ इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल से एक आरोपी की हुई गिरफ्तारी,

■ आरोपी सदाकत खान को एसटीएफ ने षड्यंत्र रचने के आरोप में किया गिरफ्तार,

■ मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में ही रची गई थी उमेश पाल की हत्या की साजिश,

■ गिरफ्तार आरोपी 27 वर्षीय सदाकत खान एलएलबी का छात्र बताया जा रहा है,

■ आशंका है कि सदाकत खान अवैध रूप से इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मुस्लिम हॉस्टल में रह रहा था,

■ इसके पहले पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था,

■ लेकिन सदाकत खान के कमरे से कई आपत्तिजनक चीजें मिलीं हैं,

■ मुस्लिम हॉस्टल के कमरे में साजिश की घटना रचने और साजिश कर्ताओं के बारे में भी अहम सुराग मिले हैं,

■ सदाकत खान हॉस्टल कमरे के सर्च के बाद एसटीएफ के कब्जे से भागने की कोशिश की,

■ भागने के चक्कर में सदाकत खान डिवाइडर से टकराकर गिर गया है,

■ जिसके चलते उसे चोट आई है और उसे इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है,

■ सदाकत खान मूल रूप से गाजीपुर जिले के गहमर थाना क्षेत्र के बारा गांव का रहने वाला है,

■ पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के मुताबिक अब तक की कार्रवाई में एक आरोपी सदाकत खान ही गिरफ्तार है,

■ हालांकि एफआईआर में सदाकत खान नामजद नहीं है,

■ सदाकत खान के आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में पुलिस पता लगा रही है,

■ पुलिस कमिश्नर के मुताबिक एफ आई आर में नामजद आरोपियों के ऊपर इनाम घोषित किया गया है,

■ उनके मुताबिक 10 टीमें आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं,

■ एसओजी प्रयागराज टीम में आज ही नेहरू पार्क में एक आरोपी अरबाज को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है,

■ अरबाज पर 50 हजार का इनाम घोषित था,

■ 24 वर्षीय अरबाज पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर का रहने वाला था,

■ उमेश पाल पर हुए जानलेवा हमले में उसकी भूमिका क्रेटा कार चलाने की थी,

■ अरबाज के पिता आफाक अतीक अहमद के ड्राइवर हुआ करते थे,

■ अरबाज भी अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद से जुड़ा हुआ था।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page