Monday, March 20, 2023

जिलाधिकारी ने विशेष टीकाकरण पखवाड़े का किया शुभारम्भ

Must Read

अजय कुमार (संवाददाता)

शाहजहांपुर। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने 0-5 वर्ष तक के टीकाकरण से वंचित बच्चों के टीकाकरण हेतु चलाये जा रहे विशेष टीकाकरण पखवाड़े का शुभारम्भ ककरा कलां में फीता काट कर किया। यह विशेष पखवाड़ा दिनांक 13 फरवरी 2023 से दिनांक 27 फरवरी 2023 तक चलाया जायेगा। जिसमें 2973 सत्र आयोजित किये जायेगें। विशेष टीकाकरण अभियान में 381 एएनएम, 2692 आशा एवं 284 सुपरवाइजर की तैनाती की गयी है। इस विशेष पखवाड़े के दौरान अन्य टीकों के साथ खसरा रूबेला उन्मूलन हेतु विशेष जोर दिया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में वर्ष 2023 में खसरा रूबेला उन्मूलन हेतु एमआर-1 के 6334 बच्चों एवं एमआर-2 के 7476 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। जिलाधिकारी ने सभी से अपील करते हुये कहा कि बच्चों के लिये टीकाकरण अत्यन्त आवश्यक है। टीका करण से बच्चों का विभिन्न बीमारियों से बचाव होता है तथा उनका शरीर स्वस्थ्य रहता है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बच्चों का टीकाकरण समय से नही हो पाता है उनमें बीमारियों से बचाव की क्षमता कम होती है। जिलाधिकारी ने सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि बच्चों के लिये टीकाकरण बेहद जरूरी है। सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। उन्होने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित करते हुये कहा कि कोई भी बच्चा टीका लगवाने से वंचित न रहे, इसके लिये सभी आवश्यक कदम उठाये जाये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को भी निर्देश दिये कि अभियान में कोई भी लापरवाही न बरती जाये। उन्होने अभियान की नियमित समीक्षा करने के निर्देश देते हुये कहा कि माइक्रो प्लान के अनुसार टीकाकरण सुनिश्चित कराया जाये। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आरके गौतम, यूनिसेफ की जिला समन्वयक हुदा जेहरा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बरें

होली मिलन समारोह में व्यापारियों में जमकर की मस्ती, उड़े रंग और गुलाल

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता) सोनभद्र । रविवार को लोढ़ी स्थित एक होटल में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के तत्वाधान...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page