Thursday, March 23, 2023

थानाध्यक्ष ने कवाड़ियों के साथ की बैठक, दी हिदायत

Must Read

अजय कुमार (संवाददाता)

खुटार (शाहजहांपुर) । थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने सोमवार खुटार के कबाड़ियों के साथ बैठक की और कहा कि चोरी का माल कदापि न खरीदे और हिदायत दी कि कोई भी व्यक्ति चोरी का माल खरीदते पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। । जिनमे कुछ दुकान बगैर रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रही है। कुछ लोग चोरी का माल मौका पाते ही खरीद लेते हैं। बिना रजिस्ट्रेशन की दुकानों से कबाड़ ट्रकों में भरकर अन्य जनपदों को भेजा जाता है जिससे सरकार को चूना लगता है। एसओ ने कहा कि कबाड़ पर चोरी का या संदेह बाला माल नही खरीदे। और पुलिस को तत्काल सूचना दे। जिससे कार्यवाही की जा सके। कुछ समय पूर्व कुछ कबाड़ियों के यहाँ चोरी का माल पकड़ा भी जा चुका है। एसओ ने साफ शब्दों में सभी कबाड़ियों से कह दिया है कि कोई भी चोरी का माल खरीदते पाया गया तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भारतीय नववर्ष का दीप जलाकर किया स्वागत

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला। स्थानीय नगर के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा भारतीय नव वर्ष...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page