Monday, March 20, 2023

कार्ड बट जाने के बाद शादी से इनकार,बेटी के बाप ने थाने में लगाई न्याय की गुहार

Must Read

राहुल शुक्ला ब्यूरो

खुटार-शाहजहांपुर। एक तरफ हाथों में मेहंदी लगाने की तैयारी में बैठी लड़की सुनिश्चित शादी की तिथि के आने का इंतजार कर रही है तो दूसरी तरफ वर पक्ष के लोगों ने तिलक चढ़ने के बाद नियत तिथि पर बारात लाने से मना कर दिया जिससे क्षुब्ध लड़की के बाप ने रविवार शाम थाने पहुंचकर अपनी पीड़ा पुलिस को सुनाई।
मामला थाना क्षेत्र के गांव हरनाई का है यहां के निवासी लड़की के पिता मुकेश कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी जलालाबाद निवासी एक युवक से तय की है २२ फरवरी को बारात आनी है उन्होने इक्यावन हजार देकर तिलक भी चढ़ा दिया है दहेज में गाड़ी देने के लिए डेढ़ लाख रुपए भी अलग से दिए हैं शादी के कार्ड भी बट चुके हैं।
अब वर पक्ष के लोग विवाह करने से मना कर रहे हैं पीड़ित पिता ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

ताज़ा ख़बरें

आर्थिक तंगी के चलते किसान ने फंदे पर लटक कर दी जान

अजय कुमार (संवाददाता) खुटार शाहजहांपुर। रविवार देर रात क्षेत्र के गांव रजमना निवासी एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page