राहुल शुक्ला ब्यूरो
– लगातर हो रहे हादसों के बाद भी सबक नहीं ले रहे पुलिस व परिवहन विभाग
शाहजहांपुर। एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने ट्रालियों को कमर्शियल परमिट न देने का निर्देश दिया है साथ ही ट्राली एवं भार वाहनों पर सवारियां भरकर भी न चलने के निर्देश भी दिए गए हैं इसकी देखरेख की जिम्मेदारी परिवहन विभाग के साथ-साथ क्षेत्रीय पुलिस को दी गई है बावजूद इसके कृषि कार्य में प्रयुक्त होने वाली ट्रेक्टर ट्राली द्वारा ईट भट्टों से ईंट भरकर घर-घर पहुंचाने का कार्य छोटे-बड़े ट्रैक्टरों से चल रहा है। बड़े ट्रैक्टरों को बड़े ड्राइवर चला रहे हैं छोटे ट्रैक्टरों को नाबालिक बच्चे चला रहे हैं बच्चे हाईवे पर ट्रेक्टर लेकर फर्राटे भर रहे हैं और खाऊ कमाऊ नीति के चलते परिवहन विभाग के साथ-साथ पुलिस भी इसे नजर अंदाज करती देखी जा सकती है।
आए दिन हादसे होते रहते हैं बीते बुधवार की रात को भी बगैर रिफ्लेक्टर लगी ईट भरी ट्राली से टक्कर होने की वजह से महुआ पिमई निवासी निर्मल सिंह पुत्र राजाराम की मृत्यु हो गई थी जिसके बाद भी प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
जिसके चलते खुटार-पुवाया हाईवे पर ,नगर में थाने के सामने से नाबालिक बच्चे भी ईंट भरे छोटे ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर हाईवे पर फर्राटा भरते अमूमन देखे जा सकते हैं
आज सोमवार को भी बेखौफ लगभग दोपहर बाद पूरनपुर हाईवे पर स्थित लौहंगापुर के एक भट्टे से ईट भरकर छोटा ट्रैक्टर छोटा चालक नगर में थाने के सामने से तेज रफ्तार से गुजर रहा था जोकि चौराहे से बंडा तरफ जा रहा था हालांकि चौराहे पर भी पुलिस मौजूद थी।