Tuesday, September 26, 2023

बौद्ध विरासत की ऐतिहासिक धरती हैं मऊ कला – स्वामी प्रसाद मौर्य

Must Read

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम में पुस्तिका इच्छा पुरक बौद्ध दशभूमेश्वर का हुआ विमोचन

सोनभद्र । विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रविवार को बौद्ध विरासत की ऐतिहासिक धरती नगवाँ विकास खण्ड के मऊ कला में बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम तथागत बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष पूजनीय भंते गण वह मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात बुद्ध महोत्सव कार्यक्रम के संरक्षक एवं पूर्व सदर विधायक अविनाश कुशवाहा ने स्वागत अभिभाषण देते हुए धम्म देशना सहित बुद्ध के विचारों को आत्मसात करते हुए महामानव तथागत बुद्ध के बताए हुए मार्ग पर चलने को कहा और बताया कि तथागत के सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलकर कठिन से भी कठिन चुनौतियों का सामना किया जा सकता है एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान का अनुसरण करते हुए समतामूलक समाज निर्माण के लिए सदैव तत्पर रहना होगा, तभी विश्व का कल्याण है।

वहीं कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वर्तमान समय में महात्मा बुद्ध के बताए हुए अष्टांगिक मार्ग का अनुकरण करते हुए मानव जाति का कल्याण हो सकता है वर्तमान परिदृश्य में इतिहास को मिटाकर बुद्ध विरासत को समाप्त किया जा रहा है जिसे सर्व समाज को आगे बढ़कर संरक्षण देने की आवश्यकता है क्योंकि बुद्ध विचारधारा तार्किक हैं, बुद्ध विचारधारा वैज्ञानिक है एवं बुद्ध के विचार संघम् शरणम् गच्छामि के अनुसरण की वर्तमान परिवेश में नितांत ही आवश्यकता है इसी क्रम में डाक्टर अंजनी कुमार सिंह, प्रकाश एवं पवन डायग्नॉस्टिक सेन्टर, रावर्टसगंज द्वारा लिखित पुस्तिका इच्छा पुरक बुद्ध दशभूमेश्वर का विमोचन किया गया। यह पुस्तिका रेखांकित करती है कि मानव मस्तिष्क की पूर्ण जागृत अवस्था का नाम बुद्ध है।एक जागृत मनुष्य स्वयं अपने दुखों का नाश करने में सक्षम है।बुद्ध को समझते हुए उनके मार्ग पर चल कर हम कैसे अपने दुखो का नाश करते हुए, कैसे स्वस्थ समाज और राष्ट्र का निर्माण कर सकते है।

वहीं पंचशील मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के डायरेक्टर पवित्र कुमार मौर्या द्वारा कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि स्वामी प्रसाद मौर्या को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष सुजीत कुमार, उपाध्यक्ष अनिल कुमार जी ने भी तथागत के विचारों पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में पूर्व विधायक चिरईगांव उदय लाल मौर्य, पूर्व विधायक चकिया जितेंद्र प्रसाद, पूर्व विधायक सत्यनारायण जैसल, सपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष विजय यादव, सईद कुरैशी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश पटेल, कृपाशंकर चौहान, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

Sonbhadra News : दवा लेकर लौट रही महिला का उचक्कों ने उड़ाया पर्स

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । हॉस्पिटल से दवा लेकर वापस लौट रही एक महिला से राम जानकी...

Sonbhadra News : BOI में चल रहा था लोन का खेल, न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज, पढ़ें क्या है पूरा मामला

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । यूँ तो लोन पाने के लिए अक्सर बैकों के चक्कर काटते उपभोक्ताओं...

Sonbhadra News : सोनांचल क्षेत्रीय रैली का शुभारंभ

घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता) चोपन (सोनभद्र) । मंगलवार को रेल कर्मचारी इंटर कॉलेज चोपन के तत्वाधान में रेलवे फुटबॉल मैदान...

Sonbhadra news : चोरों ने पत्रकार के सुने घर को बनाया निशाना

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । रविवार की रात रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत पुसौली गाँव में चोरों ने पत्रकार...

You cannot copy content of this page