Wednesday, May 31, 2023

सोनभद्र दौर पर आए सपा राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को दिखाए गए काले झण्डे

Must Read

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । रामचरित मानस की चौपाइयों को लेकर विवादित बयान देने वाले सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या का आज सोनभद्र दौरे पर विभिन्न संगठनों के विरोध का सामना करना पड़ा।

आज सोनभद्र के नगवाँ विकास खंड अंतर्गत मऊ कला में बौद्ध महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आये सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्या के काफिला जैसे ही चंडी होटल तिराहे पर पहुँचा विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाते हुए स्वामी प्रसाद मौर्या मुर्दाबाद, स्वामी प्रसाद मौर्या वापस जाओ के नारे लगाते विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान वक्ताओं ने बताया कि स्वामी प्रसाद मौर्या हमेशा से अपने अभद्र बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते है। इसीलिए उन्होंने सनातन धर्म के पवित्र ग्रंथ श्री रामचरित मानस को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की है। श्री रामचरित मानस के आदर्शों पर चलने में हर सनातनी हिन्दू खुद पर गर्व महसूस करता है और ऐसे पवित्र ग्रंथ पर अभद्र टिप्पणी करने वाले दुराचारी स्वामी प्रसाद मौर्या का विरोध के साथ साथ देश और समाजद्रोही को सरकार द्वारा दंडित किया जाना चाहिए और देश-समाज की एकता और अखंडता को कलंकित करने वाले ऐसे देश के गद्दारों को राजनीति की मुख्य धारा से सामाजिक बहिष्कार भी करना चाहिए।

विरोध प्रदर्शन करने वालों में राष्ट्रवादी युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष संतोष कुमार पाण्डेय, ज्वाला शंकर चतुर्वेदी, पिंटू सिंह, शुभम पाण्डेय, रिशु, राजा पाण्डेय, कृष्ण भूषण पाण्डेय, अभिषेक चतुर्वेदी, राजपूत करनी सेना के जिला प्रभारी संतोष सिंह चंदेल, रामनारायण सिंह राजपूत, अनिल सिंह, मुकेश सिंह, रोहित सिंह, आदर्श प्रताप सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page