सोनभद्र

पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र द्वारा करमा कस्बे में पैदल भ्रमण कर स्थानीय व्यापारियों से किया गया संवाद

संतोष जायसवाल / हनीफ़ खान (संवाददाता)

करमा। पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र,मीरजापुर आर0 पी0 सिंह द्वारा सोनभद्र के थाना करमा क्षेत्र के स्थानीय कस्बा करमा में पैदल गस्त किया गया । पुलिस उपमहानिरीक्षक “आर0पी0 सिंह” द्वारा जनपद थाना करमा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा करमा में भारी पुलिस बल के साथ शान्ति, सुरक्षा व्यवस्था तथा महिला सुरक्षा के दृष्टिगत पैदल गस्त किया गया। इस दौरान उन्होंने संदिग्ध दिख रहे व्यक्तियों से पूछताछ किया। साथ ही आमजन व स्थानीय व्यापारियों से संवाद स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था का हाल जाना । इस दौरान उन्होंने होटल व्यसायियों को खाद्य पदार्थों को ढक कर रखने व साफ सफाई हेतु निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय व्यापारियों से संवाद के दौरान कहा कि आप सभी व्यवसायी निश्चिंत होकर अपना व्यवसाय करें पुलिस आपकी सुरक्षा हेतु तत्पर है। इस दौरान आम जनता से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी साथ ही कहा गया कि समाज में आपराधिक घटनाओं को रोकने में पुलिस के साथ-साथ समाज के लोगों का भी अहम योगदान होता है यदि लोगों द्वारा सही समय पर पुलिस को अपराधियों की सूचना पहुंचाई जाए तो समाज में अपराधियों पर समय रहते अंकुश लगाकर शांति व्यवस्था को कायम रखा जा सकता है। इसलिए लोगों से अनुरोध है कि सतर्क रहकर अपने आसपास के क्षेत्र में रहने वाले किसी भी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पुलिस को देकर समाज में शांति व्यवस्था बनाए रखने में अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 के दृष्टिगत क्षेत्र को सेंसिटाइज करने लिए सभी थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त की कार्रवाई की जा रही है। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी यातायात, थाना प्रभारी करमा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button