राहुल शुक्ला ब्यूरो
शाहजहांपुर । जनपद के विकासखंड खुटार की पंचायत रसवां कला में खुटार-पुवायां मार्ग से खुटार के विद्युत उप केंद्र तक हो रहे इंटरलॉक सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री एवं मानक विहीन तरीके से कार्य कराए जाने के बारे में जनपद न्यूज़ लाइव ने जिम्मेदार नेताओं एवं अधिकारियों को लगभग आठ दिन पूर्व चेताने का प्रयास किया था प्रकाशित खबर में बताया गया था कि निर्माणधीन एजिंग कार्य भार वाहन का भार नहीं झेल पाएगा वही हुआ भार वाहन गुजरते ही सड़क की एजिंग टूट गई, की खबर प्रकाशित होने के बाद खंड विकास अधिकारी खुटार जेई से जांच कराने की बात कर रहे थे निर्माण कार्य जारी है लोगों कहना है कि जिम्मेदारों पर कार्यवाही होना तो बड़ी दूर की बात है खण्ड विकास आधिकारी की जांच की बात भी गोल है।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी से संपर्क करने पर बताया गया कि जेई को जांच के लिए कहा था जेई द्वारा अभी तक सड़क की स्थिति की कोई सूचना नहीं दी गई है।