आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज ऐतिहासिक विरासत विकास समिति के तत्वाधान में 12 फरवरी होने वाले बौद्ध महोत्सव के कार्यक्रम के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक वरिष्ठ समाजसेवी संजय कुमार कुशवाहा के टैगोर नगर स्थित आवास पर सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष सुजीत कुमार मौर्य ने बताया कि विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी बौध महोत्सव नगवाँ विकास खंड के मऊकलां में आगामी 12 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। महोत्सव में सपा राष्ट्रीय महासचिव एवं एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्या बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।
बैठक के दौरान सुबेदार मौर्य, नामवर कुशवाहा, बुद्धिनाथ मौर्य, अनिल कुमार मौर्य, बुल्लू घांगर, श्रीनाथ धांगर, कन्हैया लाल, पंकज कुशवाहा, रवि सावक समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।