[metaslider id="38094"]
सोनभद्र

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की हुई शुरूआत

[metaslider id="38102"]

रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी। दुद्धी क्षेत्र में शुक्रवार से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम शुरु हो गया। यह अभियान 27 फरवरी तक चलाया जायेगा। शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ शाह आलम अंसारी ने स्वंय फाइलेरिया की दवा खाकर फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ किया l उद्घाटन के मौके पर मौजूद सीएचसी में तैनात चिकित्साधिकारी डॉ विनोद सिंह, डॉ अणिमा यादव सहित उपस्थित कर्मचारियों व मरीजों के तीमारदारों को भी दवा खिलाई गई।
अभियान के नोडल अधिकारी डॉ शाह आलम ने बताया कि सीएचसी के अंतर्गत संचालित 27 उपकेंद्रों पर 27 टीमों की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक टीम में आशा, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य सुपरवाइजर व एएनएम सहित पांच लोग शामिल हैं। कस्बे में के सभी 11 वार्डों में अलग-अलग सचल दस्ते की नियुक्ति की गई है। टीम में शामिल कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों को डीसी और अल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। यह भी बताया कि हमें फाइलेरिया रोग का समूल नाश करने के लिए अभियान के दौरान आपके घर पर आने वाले स्वास्थ्य कर्मी के सामने ही दवा का सेवन करना है l प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोग के बारे में जागरूक करेंगे साथ ही अपने सामने दवा खिलाएंगे और किसी भी स्थिति में दवा का वितरण नहीं किया जाएगा। यह दवा आपको फाइलेरिया रोग से सुरक्षित रखेगी इसको खाना है फेंकना नहीं l लोगों को फाइलेरिया से सुरक्षित रखने के लिए डीईसी और अल्बेंडालोल की निर्धारित खुराक कोविड सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए खिलाई जाएगी । दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को यह दवाएं नहीं खिलाई जाएंगी।

[metaslider id="38110"]

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button