आनंद चौबे/दिलीप श्रीवास्तव (संवाददाता)
सोनभद्र । उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक जनपद सोनभद्र में दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पुलिस लाईन चुर्क स्थित निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज परिसर का निरीक्षण कर, बारी-बारी से कमरों में जाकर गहनतापूर्वक जायजा लिया, तो पाया कि बिछाई गयी टाईल्स ठीक ढंग से व्यवस्थित नहीं थी, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन मेडिकल कालेज को गुणवत्ता के साथ ही बेहतर तरीके से बनाया जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। इस दौरान उप मंख्यमंत्री ने जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के कार्यों पर परस्पर नजर रखें, ताकि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ बन सके और इसमें लगने वाले सामग्रियों का भी समय-समय पर जायजा लेते रहें, ताकि इस कालेज की मजबूती बनी रहें। निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने प्लाई द्वारा शटरिंग की गयी छतों को देखा तो पाया कि प्लाई ठीक ढंग से नहीं लगायी गयी है, जिस पर कार्यदायी संस्था के जिम्मेदार अधिकारी को सचेत करते हुए कहा कि इस तरह का कार्य करना ठीक नहीं है, निर्माण कार्य को और बेहतर तरीके से गुणवत्ता के साथ किया जाये, ताकि आगे भविष्य में किसी प्रकार की समस्या न होने पायें। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि किये जा रहे निर्माण कार्यों की स्थिति का जायजा लेते रहें, ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार कमी न रहने पायें।
इस दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनमानस के लिए उच्चकोटि की स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसके लिए सभी जिलों में मेडिकल कालेज की स्थापना की जा रही है और आज हम निर्माणाधीन मेडिकल कालेज को देखने के लिए आये हुए हैं, इस कालेज गुणवत्ता के साथ समय सीमय के भीतर पूरा कराया जाना है। जनपद सोनभद्र के विकास के लिए जो भी आवश्यकता है, जैसे- सड़क, पुलिया व जनहित से जुड़े अन्य विकासपरक योजनाएं आदि उसे पूरा किया जायेगा, इस जनपद में विकास की ढेर सारी संभावनाएं हैं, जिस पर कार्य चल रहा है। उप मुख्यमंत्री के निरीक्षण के दौरान विधायक सदर भूपेश चैबे, विधायक घोरावल अनिल कुमार मौर्या, मण्डलायुक्त मीरजापुर डाॅ0 मुथु कुमार स्वामी बी0, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 यशवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर रमेश कुमार, जिला स्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिगण सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहेें।