Sunday, September 24, 2023

आखिर डिप्टी सीएम को क्यों कहना पड़ा बड़े भाई-बड़े भाई

Must Read

शन्तनु कुमार/अंशु खत्री

सोनभद्र बार एशोसिएशन के शपथग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे यूपी सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बार एशोसिएशन के अध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । बाद में पत्रकारों ने जब डिप्टी सीएम से सवाल किया कि मोहन भागवत ने यह कहा है कि जाति व्यवस्था पंडितों ने बनाई है इस सवाल पर आपका क्या कहना है तो डिप्टी सीएम सवालों से बचते नजर आए और बड़े भाई-बड़े भाई कहते हुए चलते बने ।

आपको बतादें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने जातिवाद को लेकर रविवार को बड़ा बयान दिया है । उन्होंने कहा कि भगवान ने हमेशा यह कहा कि मेरे लिए तो सभी लोग एक हैं। उनमें कोई जाति या वर्ण नहीं है। उन्होंने यह मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा, ‘ईश्वर सत्य है और वह हर जगह विद्यमान है। कोई भी नाम हो, योग्यता हो या पद हो। कोई भी अंतर नहीं है। कुछ पंडितों ने शास्त्रों के नाम पर गलत जानकारी दी। हम जाति श्रेष्ठता के नाम पर भ्रमित हो गए। इस भ्रम को अलग रखना होगा।’

मोहन भागवत के इस बयान के बाद राजनीति और गर्म हो गई है। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर ट्वीट कर कहा है कि “जाति-व्यवस्था पंडितो (ब्राह्मणों) ने बनाई है, यह कहकर RSS प्रमुख श्री भागवत ने धर्म की आड़ में महिलाओं, आदिवासियों, दलितों व पिछड़ो को गाली देने वाले तथाकथित धर्म के ठेकेदारों व ढोंगियों की कलई खोल दी, कम से कम अब तो रामचरित्र मानस से आपत्तिजनक टिप्पड़ी हटाने के लिये आगे आयें” ।

कुल मिलाकर आरएसएस प्रमुख के बयान को बीजेपी भी नहीं पचा पा रही है और बैकफुट पर नजर आ रही है ।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को इंदौर...

Sonbhadra News : लोक सभा चुनाव के मद्देनजर निषाद पार्टी ने ब्लॉक कमेटियों का किया गठन

घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता) चोपन। विधानसभा ओबरा के अंतर्गत चोपन ब्लॉक में निषाद पार्टी द ग्रेट निषाद युवा वाहिनी...

Sonbhadra News : जनपद में आयुष्मान भवः के तहत स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । आज जनपद सोनभद्र में आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अन्तर्गत, ब्लाक लेवल के...

Unnaw News : भू माफिया के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, एक अरब 22 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति कुर्क

योगी सरकार लगातार अपराध व अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है । इसी क्रम में रविवार को जनपद...

You cannot copy content of this page