Monday, March 27, 2023

आखिर डिप्टी सीएम को क्यों कहना पड़ा बड़े भाई-बड़े भाई

Must Read

शन्तनु कुमार/अंशु खत्री

सोनभद्र बार एशोसिएशन के शपथग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे यूपी सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बार एशोसिएशन के अध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । बाद में पत्रकारों ने जब डिप्टी सीएम से सवाल किया कि मोहन भागवत ने यह कहा है कि जाति व्यवस्था पंडितों ने बनाई है इस सवाल पर आपका क्या कहना है तो डिप्टी सीएम सवालों से बचते नजर आए और बड़े भाई-बड़े भाई कहते हुए चलते बने ।

आपको बतादें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने जातिवाद को लेकर रविवार को बड़ा बयान दिया है । उन्होंने कहा कि भगवान ने हमेशा यह कहा कि मेरे लिए तो सभी लोग एक हैं। उनमें कोई जाति या वर्ण नहीं है। उन्होंने यह मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा, ‘ईश्वर सत्य है और वह हर जगह विद्यमान है। कोई भी नाम हो, योग्यता हो या पद हो। कोई भी अंतर नहीं है। कुछ पंडितों ने शास्त्रों के नाम पर गलत जानकारी दी। हम जाति श्रेष्ठता के नाम पर भ्रमित हो गए। इस भ्रम को अलग रखना होगा।’

मोहन भागवत के इस बयान के बाद राजनीति और गर्म हो गई है। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर ट्वीट कर कहा है कि “जाति-व्यवस्था पंडितो (ब्राह्मणों) ने बनाई है, यह कहकर RSS प्रमुख श्री भागवत ने धर्म की आड़ में महिलाओं, आदिवासियों, दलितों व पिछड़ो को गाली देने वाले तथाकथित धर्म के ठेकेदारों व ढोंगियों की कलई खोल दी, कम से कम अब तो रामचरित्र मानस से आपत्तिजनक टिप्पड़ी हटाने के लिये आगे आयें” ।

कुल मिलाकर आरएसएस प्रमुख के बयान को बीजेपी भी नहीं पचा पा रही है और बैकफुट पर नजर आ रही है ।

ताज़ा ख़बरें

आवासों की जांच को नहीं पहुंचे पीडी, मायूस लौटे ग्रामीण व अधीनस्थ

राहुल शुक्ला ब्यूरो खुटार-शाहजहांपुर। क्षेत्र की ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व पंचायत के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page