Wednesday, May 31, 2023

लूटी गई कार के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, दो फरार

Must Read

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

अभियुक्तों की लूटी गई कार से सासाराम (बिहार) में किसी बड़े व्यवसायी की हत्या/लूट करने की थी योजना

सोनभद्र । आज अपराध शाखा की स्वाट/एसओजी/सर्विलांस व थाना चोपन ने मुखबिर की सूचना पर सासाराम (बिहार) में किसी बड़े व्यवसायी की हत्या/लूट करने की योजना के प्रयास को विफल करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गत 4 फरवरी को लूटी गई कार के साथ गिरफ्तार कर लिया है जबकि गिरोह के सरगना समेत दो अभियुक्त अभी भी फरार हैं।

पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस कांफ्रेंस कर घटना का खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि गत 4 फरवरी को निमियाडीह-गढवा (झारखण्ड) निवासी तेजाबुद्दीन अंसारी पुत्र इस्लाम शेख ने चोपन थाने पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ उसकी कार लूटने का अभियोग पंजीकृत कराया। तेजाबुद्दीन अंसारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों ने गत 3 फरवरी को रंका मोड़-गढ़वा (झारखंड) से गुरमुरा मोड़ ले जाने हेतु किराये पर उसकी स्वीफ्ट डिजायर कार को बुक किया था। कार जैसे ही मलोघाट टोल प्लाजा के आगे पहुँची, अभियुक्तों ने पेशाब करने के बहाने गाड़ी रोकवाकर असलहे के बल पर कार लूट ली और उसे चोपन थाना क्षेत्र के मंगलेश्वर मार्ग के अवई नहर पर जंगल मे छोड़ कर गाड़ी लेकर चले गये। आज सुबह मुखबिर की सूचना पर सिन्दूरिया खैरटिया तिराहा चोपन से दो अभियुक्तों रिकेश सिंह उर्फ बस्तिया पुत्र विजय कुमार सिंह पुत्र विजय कुमार सिंह व आशीष कुमार उर्फ गुड्डू पुत्र महेश सिंह निवासी सेक्टर-10 नई बस्ती-ओबरा (सोनभद्र) को गिरफ्तार किया है साथ ही घटना में लूटी गयी कार भी बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान बताया कि उनके गिरोह के सरगना सुशील कुमार उर्फ गुरु उर्फ रितेश पुत्र बैजनाथ राम निवासी ढाचाबार, पाण्डू-पलामू (झारखण्ड) तथा दिलीप कुमार पासवान पुत्र संजय पासवान निवासी बासडीह खुर्द, केतार-गढवा (झारखण्ड) और उन दोनों ने मिलकर कार लूट की घटना को अंजाम दिया है। उनके गिरोह सरगना सुशील उर्फ गुरु 6 फरवरी को सांय सासाराम बिहार में जा कर किसी बड़े व्यवसायी की हत्या/लूट करने की योजना है। उनके दोनों साथी सुशील उर्फ गुरु व दिलीप आगे जा चुके है तथा उन्हें बिहार/झारखण्ड के बार्डर पर लूटी गई गाड़ी लेकर बुलाये थे। वह लोग भी बिहार/झारखण्ड बार्डर जा रहे थे कि पकड़ लिये गये।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –

1. प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत थाना चोपन

2. निरीक्षक साजिद सिद्दिकी प्रभारी सर्विलांस सेल

3. निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी

4. उ0नि0 त्रिभुवन राय थाना चोपन

5. उ0नि0 आशीष पटेल चौकी प्रभारी लोढ़ी

6. हे0का0 चन्द्रजीत सिंह, हे0का0 दिलीप कश्यप, का0 अर्पित मिश्रा, का0 अजीत कुमार व का0 संदीप पाल थाना चोपन

7. हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 शशिप्रताप सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 सतीश सिंह, हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह, का0 अजीत, का0 रितेश एवं का0 प्रेमप्रकाश चौरसिया क्राइम ब्रांच

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page