शान्तनु कुमार-आनंद चौबे
सोनभद्र ।
– हार्डकोर व इनामी नक्सली मुन्ना विश्वकर्मा व लालब्रत कोल को जज ने सुनाया आजीवन कारावास की सजा
– अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट ने सुनाया फैसला
– हत्या व एससीएसटी का था अभियोग
– मुन्ना विश्वकर्मा व लालब्रत कोल के अधिवक्ता ने उच्च न्यायालय ने अपील करने की बात कही
– न्यायालय परिसर में मुन्ना विश्वकर्मा का बेटा भी था मौजूद