Monday, March 20, 2023

मिलिए उन्नाव के कैलकुलेटर बॉय से, जिसका वीडियो हो रहा वायरल

Must Read

Prime Time News

उन्नाव । पुरवा ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय ‘अटवा’ में अध्धयनरत कक्षा 3 का छात्र धैर्य सिंह की प्रतिभा को देखकर हर कोई कायल हो रहा है । कोई इस बालक को उन्नाव का गूगल बॉय बता रहा है तो कोई उन्नाव का चाणक्य वहीं कुछ लोग तो केलकुलेटर को भी मात देने वाला छात्र बता रहे हैं । धैर्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गणित के कुछ सवालों का धड़ाधड़ उत्तर देते दिख रहा है । 8 साल के मासूम को उन्नाव का गूगल बॉय बताया जा रहा है ।

आपको बता दें 24 जनवरी को यूपी स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन शहर के निराला प्रेक्षागृह में किया गया था । कार्यक्रम के दौरान पुरवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अटवा के कक्षा 3 के छात्र धैर्य सिंह आकर्षण का केंद्र बन गया था । कार्यक्रम में मौजूद उन्नाव की बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह की मुलाकात धैर्य सिंह से हो गई । इस दौरान धैर्य सिंह ने मैथ के सवालों का दनादन जवाब देकर सबको हैरान कर दिया । धैर्य सिंह की मैथ पर काफी अच्छी पकड़ है ।
टीचर आलोक अवस्थी ने बताया कि धैर्य सिंह 100 तक की संख्याओं के घन और वर्ग कैलकुलेटर से भी तेज कर लेते हैं । जनपद स्तरीय अधिकारी भी बच्चे की इस प्रतिभा के कायल हो गए हैं जो भी बच्चे से कोई संख्या का क्यूब और स्क्वायर पूछता है बच्चा उनके केलकुलेटर के कैलकुलेशन से पहले ही फटाक से जवाब दे देता है । बच्चे को उन्नाव का गूगल बॉय बताया जा रहा है । छात्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । छात्र की प्रतिभा से प्रभावित होकर जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह ने बच्चे को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया है । जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे शशांक शेखर सिंह ने बच्चे और स्कूल की प्रगति प्रधानाध्यापक से व्यक्तिगत सहयोग का वादा भी किया है। बच्चे की प्रतिभा पर माता – पिता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। छात्र के पिता धर्म सिंह ने बेटे को अच्छी शिक्षा देने की बात कही है । प्रतिभा पर खुशी जाहिर की है ।

ताज़ा ख़बरें

रोड़ पर खड़ी टाटा मैजिक की बैटरी चोरी

अजय कुमार संवाददाता तहसील पुवायां शाहजहांपुर खुटार। रविवार रात खुटार पटवा वार्ड के रहने वाले शालू ने थाने में तहरीर...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page