धर्मेन्द्र गुप्ता(संवाददाता)

विंढमगंज।स्थानीय राजा बरियार शाह खेल मैदान पर चल रहे कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन सत्यम अकेडमी दुद्धी व आरबीएस बी महुली के बीच मैच खेला गया।
आरबीएस बी महुली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए आरबीएस महुली की टीम 11 ओवर 4 गेंद पर ही आल आउट हो गयी।जिसमें आयुष ने 12 रन,मनीष कुमार 10 रन तथा सोनू कुमार ने 15 रन बनाए।
अपनी पारी खेलने उतरी सत्यम अकेडमी की टीम ने एक विकेट खोकर छः ओवर में ही मैच जीत लिया।जिसमें सर्वाधिक स्कोर शशि प्रताप ने 35 रन बनाए तथा तीन विकेट चटकाए।वहीं सुनील ने 20 रन बनाए।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सत्यम अकेडमी के डायरेक्टर राकेश गुप्ता के हाथों शशि प्रताप को दिया गया।