अजय कुमार (संवाददाता)
पुवायां-शाहजहांपुर। पुवायां के बंडा रोड स्थित एक मोबाइल शाप पर किसी बात को लेकर हुई कहा सुनी के बाद पुवायां के गांव कुंवरापुर निवासी पूर्व भाजयुमो नगर अध्यक्ष अनुज मिश्रा अपने भाई आलोक और तीन लोगों के साथ पहुंचे और खुटार के गांव चांदपुर निवासी संदीप शुक्ला, सुशांत दीक्षित व खुटार के मोहल्ला पूर्वी गढ़ी निवासी रितु मिश्रा को लाठी डंडों से दौड़ा दौड़ा कर पीटने लगे जिसका वीडियो वायरल हो रहा है
पुलिस ने संदीप शुक्ला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज आरोपी अनुज मिश्र को पकड़ लिया है बाकी आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।