Wednesday, May 31, 2023

नक्सल प्रभावित मड़िहान को मिला हेल्थ ATM:1.5 लाख ग्रामीणों को भटकने से मिलेगी निजात

Must Read

संजीव कुमार पांडेय-संवाददाता

राजगढ़।मड़िहान स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल जांच के लिए एटीएम स्थापित किया गया है। नक्सल प्रभावित पिछड़े तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों को गंभीर बीमारियों को लेकर जांच और रिपोर्ट के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। गरीब जनता का शोषण बन्द होगा।
बेहतर जांच और रिपोर्ट अब एटीएम हेल्थ मशीन एक मिनट में 70 तरह की जांच करके दे देगा। अब सही रिपोर्ट के लिए गरीबों को भटकना नहीं होगा। हेल्थ एटीएम मशीन से जांच आरम्भ होने पर डेढ़ लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा।
लोगों का पैसा व समय बचेगा
गंभीर बीमारी होने पर ग्रामीणों को जल्द लाभ और इलाज के लिए जिला अस्पताल अथवा प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता था। इससे पैसा और समय दोनों बर्बाद होता था। मड़िहान स्वास्थ्य केंद्र पर ही जांच की सुविधा मिलने से पैसा और समय दोनों की बचत होगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि मड़िहान के अलावा राजगढ़ व अहरौरा में भी मशीन उपलब्ध हो गई है।

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page