कृपा शंकर पांडेय (संवाददाता)

ओबरा। केऔसुब इकाई ओबरा के इकाई प्रभारी सीआई एसएफ कमांडेंट हृदय शंकर शर्मा के निर्देशानुसार निरीक्षक/ कार्य बी बी गौतम के नेतृत्व में केऔसुब जवानों द्वारा दिनांक 27 .01.2022/ 28.01. 2022 को समय 12:00 बजे से 14:00 बजे तक परियोजना के आसपास के गांव में जैसे चकारी, करिया और अरंगी पास के जंगलों में एवं निर्माणाधीन सी प्लांट एवं बीटीपीएस बीसी यार्ड से सटे सेक्टर 10 एवं उसके आसपास के बस्तियों में केऔसुब के बल सदस्यों, क्युआरटी तथा आसूचना के बल सदस्यों और स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रूप से। कांबिंग ऑपरेशन का आयोजन किया गया। कांबिंग ऑपरेशन के तहत परियोजना के आसपास के गांव पास के जंगलों एवं सेक्टर 10 एवं आसपास की बस्तियों में रह रहे अवांछित/ असामाजिक तत्वों के प्रभाव को कम करना जिससे ऐसे तत्व किसी गैर कानूनी कार्य करने की कोशिश नहीं कर सके। इस प्रकार का कांबिंग ऑपरेशन प्लांट के नजदीक सटे अन्य बस्तियों में भी समय-समय पर इसका आयोजन केऔसुब एवं स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त रूप से किया जाता है ।