सोनभद्र

दुद्धी मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अंतर्गत 101 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे, विधायक, सीडीओ पीडी सहित अन्य अधिकारी बने साक्षी

रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी।भाऊराव देवरस राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में बुधवार को मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत आयोजित वृहद वैवाहिक कार्यक्रम में ब्लाक क्षेत्र से आये 101 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे।जिसके साक्षी सीडीओ, पीडी, बीडीओ सहित अन्य अधिकारी बने।
वैवाहिक कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक रामदुलारे गोंड़ ने विविध रस्मों के बीच एक कन्या का कन्यादान कर, नवदम्पति को सुखमय दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद देकर किया। इसके साथ ही पांडाल में विराजमान सैकड़ो जोड़े वर-वधुओं को विविध रस्मों एवं मंत्रोच्चार के बीच दाम्पत्य सूत्र में पिरोया गया। पांडाल में उपस्थित वर वधु के परिजनों द्वारा गाये जा रहा शादी के मनोहारी गीत से सारा वातावरण गुलजार रहा। घरातियों एवं बारातियों से खचाखच भरे पांडाल में नव दंपत्ति जोड़ों ने एक दूजे को जनम जनम तक साथ निभाने का वादा किया। वैवाहिक बंधन में बंध रहे नव वर-वधु के चेहरे खिले खिले नजर आ रहे थे। सरकार द्वारा नव दंपत्ति को नई गृहस्थी बसाने के लिए आकर्षक उपहार भी दिये गये।
सामुहिक विवाह कार्यक्रम के नोडल खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को क्रियान्वित कराने में अपार हर्ष हो रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब परिवार की बेटियों के हाथ पीले कर, उनके सपनों को साकार करने का वीणा सरकार ने उठाया है। उन्होंने सभी नव दंपत्तियों को सुखमय जीवन की शुभकामनाएं देते हुए, इस कार्यक्रम में लगे सभी सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस मौके पर सीडीओ सौरभ गंगवार,पीडी राम शिरोमणि मौर्य,एसडीएम शैलेन्द्र मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र मौर्य, एडीओ पंचायत समरबहादुर सिंह, एडीओ कोऑपरेटिव मनोज कुमार, सचिव राघवेंद्र सिंह, अरुण वर्मा, अरशद खान,राकेश यादव,अरुण यादव,आशा यादव,सुषमा तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल श्रीकांत राय की अगुवाई में दर्जनों पुलिसकर्मी,पीएसी एवं कस्बा इंचार्ज संजय सिंह मयफोर्स कार्यक्रम में डटे रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page