ऋषिकांत शर्मा (संवाददाता)
मोहम्मदी खीरी ।
◆ पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार साथ ही चार लाख पांच हजार रुपए नगद व चोरी करने के दौरान इस्तेमाल किए गए उपकरण व एक कार भी हुई बरामद
◆ महाराष्ट्र के अमरावती का रहने वाला है चोरी का सरगना सुरेश काशीनाथ उमक,जो कई राज्यों में बैंक चोरी की घटनाओं को दे चुका है अंजाम
◆ खुलासे में सीओ सिटी संदीप सिंह के नेतृत्व में सदर कोतवाली पुलिस,सर्विलांस सेल व स्वाट टीम रही शामिल