सोनभद्र

मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह : कोन में हुआ 113 जोड़ों का विवाह

पी0 के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)

० कोन में पहली बार हुआ सामुहिक विवाह, ब्लाक प्रमुख ने दिया सभी को आशिर्वाद

० सुग्रीव साहु महाविद्यालय परिसर मे हुआ कार्यक्रम

कोन (सोनभद्र) । योगी सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाये जा रहे महत्वाकांक्षी योजना मे एक मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका लाभ गांव के गरीब लोगों के लिए बरदान सा साबित हो रहा है । बुधवार को नवसृजित विकास खण्ड मे पहली बार मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह मे 113 जोडो का विवाह कार्यक्रम सुग्रीव साहू महाविद्यालय महिउद्दीनपुर कोन मे बडे ही धूमधाम से विवाह सम्पन्न कराया गया। जानकारी के अनुसार विकास खण्ड के 31 ग्राम पंचायतों से चयनित 124 जोडें मे से 113 जोडे शामिल रहे।जिनका हिन्दू रीति रिवाज से मंत्रोच्चार द्वारा व एक मुस्लिम जोडी को निकाह बडे ही धूमधाम से विवाह कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रूबी मिश्रा,व खण्ड विकास अधिकारी मु. तारीक ने गणेश पूजन कर टोकन नं दो की जोडी के साथ बैठकर पंडितों द्वारा मंत्रोच्चार से सभी जोडें के पास कर्मकांडी ब्राह्मण के देखरेख मे सात फेरे व सेंदुर दान कराया गया।व सभी जोडो को गृहस्थी का सारा सामान व दो थान गहने ,बर्तन पंखा व कन्या को कपडा ,बक्सा दिया गया। समाज कल्याण विभाग से पहुंचे नोडल अधिकारी अरविंद कुमार ओझा ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित सभी सामग्री व प्रमाण पत्र सभी जोडो को दे दिया गया है। सामुहिक विवाह मे एसी के 74, एसटी के 25, ओबीसी के 13 व एक जोडी अल्पसंख्यक के सामिल रहे। इस प्रकार का पहली बार कोन मे सामुहिक विवाह देखने के लिए सैकड़ों की संख्या मे काभी उत्साह से ग्रामीण बराती भी सामिल रहे सभी के लिए भोजन व बैठने की व्यवस्था कि गयी थी। ब्लाक प्रमुख रुबी मिश्रा ने सभी जोडें को आशिर्वाद दी।कार्यक्रम के अंतिम समय मे मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, व डीसी मनरेगा ने भी पहुंच कर जानकारी लिए।बतदे कि कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विद्यालय परिवार समेत विकास खण्ड कोन मे कार्यरत सभी कर्मचारी अधिकारी ने कडी मेहनत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख रुबी मिश्रा, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी कुमार जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य छविनाथ चेरो, आनन्द खरवार, प्रमुख प्रतिनिधि शशांक मिश्रा, समाज कल्याण से पंकज कुमार सिंह, अजय बहेरा,सभी ग्राम प्रधान ब्लाक के अधिकारी कर्मचारी सभी सहयोग मे लगे रहे।सुरक्षा व्यवस्था मे कोन पुलिस समेत भारी संख्या मे फोर्स तैनात रही।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button