Monday, May 29, 2023

UP स्थापना दिवस को लेकर 3 दिवसीय कार्यक्रम का डीएम और विधायक ने किया उद्घाटन

Must Read

संजीव कुमार पांडेय (संवाददाता)

मिर्जापुर। यूपी स्थापना दिवस के तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ सिटी क्लब में मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायकगण, विधान परिषद सदस्य, कमिश्नर, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से किया। डीएम दिव्या मित्तल ने कहा कि आज समाज सेवा, खेलकूद, आपदा और जन सेवा में अनुकरणीय योगदान के लिए लोगों को सम्मानित किया गया। लोग उत्तर प्रदेश के विकास में अपनी रचनात्मक कार्य से लोगों की प्रेरणा बने इसी लक्ष्य के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं।तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में आज पहले दिन समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से लोगों को आकर्षित करने वाले प्रतिभावान लोगों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के पहले दिन विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, मडिहान रमा शंकर सिंह पटेल, विधान परिषद सदस्य विनीत सिंह , जिला पंचायत अध्यक्ष राजू, कमिश्नर डा. मुथू कुमार स्वामी, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, एडीएम शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वी एस सहित जिले के तमाम अधिकारी और समाज के लोग उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बरें

सचिव के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष को सौपा ज्ञापन

अजय कुमार (संवाददाता) खुटार शाहजहांपुर। अपने आवास पर प्रधान पति के साथ अभद्रता करने वाले ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page