रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी। दुद्धी ब्लॉक के ग्राम पंचायत टेढ़ा के ग्राम प्रधान चंद्रावती देवी व ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर सम्मानित होंगे।जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय से 23 जनवरी 2023 को जारी पत्र में अवगत कराया गया है कि वर्ष 2021-22 उत्कृष्ट कार्य के लिए जिले के 5 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है, जिसमें दुद्धी ब्लॉक से टेढ़ा ग्राम पंचायत शामिल हैं।मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजनांतर्गत 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर प्रमाण पत्र से सम्मानित किए जाएंगे।
बता दें कि हर साल मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत ग्राम पंचायतों का चयन किया जाता है, जिसमें 13 विन्दुओं पर गांव में कराए गए विकास कार्य के आधार पर मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार के लिए चुना जाता है।वर्ष 2021 -22 के लिए जिले के 5 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है जिसमें टेढ़ा, वर्दिया,बहेरा,सिंदुरिया तथा जमगाव शामिल हैं।
