बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता)

डाला। हाथीनाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाथीनाला रेणुकूट मुख्य मार्ग पर तीन भारी वाहनों का आपस में भिड़ंत हो गया संयोग अच्छा था कि किसी को खरोच तक नही आई। कुछ घंटों के लिए मार्ग मे जाम लग गया । मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र के हाथीनाला रेणुकूट मुख्य मार्ग पर तीन भारी वाहनो ट्रक, टेलर और बल्कर का आपस में भिड़ंत हो गया जिसे मार्ग पर कुछ घंटों के लिए जाम लग गया जिसमें कोई हताहत नहीं हुई । सूचना मिलते ही मौके पर पीआरबी वाहन और प्रभारी निरीक्षक हाथीनाला श्याम बिहारी अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचकर तीनों वाहनों को साइड करा कर मार्ग में लगे जाम को हटवाया ।