अंशु खत्री/दिलीप श्रीवास्तव (संवाददाता)

चुर्क। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क ग्राउंड़ में आगामी गणतन्त्र दिवस की परेड का फूल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण किया गया और पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण कर परेड को बेहतर एवं आकर्षक बनाने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। फूल ड्रेस रिहर्सल के दौरान प्रथम परेड कमाण्डर क्षेत्राधिकारी लाइन अमित कुमार व द्वितीय परेड कमाण्डर उ0नि0 मनीष द्विवेदी, तृतीय परेड़ कमाण्डर उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह व उदघोषक उ0नि0 सरोजना सिंह सहित सम्पूर्ण परेड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स के वरिष्ठ अधिकारियों से गणतन्त्र दिवस के परेड की तैयारियों पर चर्चा करते हुए परेड को और अधिक सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित बनाने के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये गये । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन विजय शंकर मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी ओबरा शंकर प्रसाद, समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।