Chandrama Upay: ज्योतिष विज्ञान एक ऐसी विद्या है, जिसके द्वारा व्यक्ति सही गणना के बाद अपना भूत और भविष्य जान सकता है. ग्रह और नक्षत्रों के मेल से ऐसे चमत्कार होते हैं, जिनसे व्यक्ति का जीवन बहुत प्रभावित होता है. सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु, केतु ग्रहों में अत्यंत शक्ति होती है, जिसके प्रभाव से आपका जीवन प्रभावित होता है. इन्ही ग्रहों में से एक ग्रह चंद्रमा भी अत्यंत शक्तिशाली है. इस आर्टिकल में पंडित इंद्रमणि घनस्याल से आप जानेंगे कि आप चंद्रमा ग्रह को प्रसन्न करना चाहते हैं, तथा उसकी कृपा दृष्टि के पात्र बनना चाहते हैं तो कौन से उपाय कर सकते हैं. जानिए किस उपाय से मिलती है रूष्ट या कमजोर चंद्रमा की कृपा.
चंद्रमा को मजबूत करने के उपाय
– यदि रत्नादि के उपाय देखे जाएं, तो इसके लिए आप सच्चा मोती धारण कर सकते हैं.
– बरगद यानि वटवृक्ष को जल देने से भी चंद्रमा की कृपा मिलती है.
– भगवान शिव चंद्रमा को शीश पर धारण करते हैं, इस दृष्टि से पूर्णिमा के दिन भगवान शिव को चावल की खीर या रबड़ी का भोग लगाना भी एक उत्तम उपाय है.