पी0के0 विश्वकर्मा(संवाददाता)

कोन। सुभाष चन्द्र बोस की जंयती पर शासन के निर्देश के अनुपालन मे सोमवार को खण्ड विकास अधिकारी कोन मु. तारीक के नेतृत्व मे क्षेत्र के दर्जनों विद्यालय के छात्र /छात्राओं ने कोन मे कोन तेलगुडवा मार्ग पर 11 बजे से लगभग दो किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाकर सडक सुरक्षा मे यातायात नियमों का पालन, हेलमेट, सीटबेल्ट, संबंधित तमाम स्लोगन खिली तख्ती लेकर जागरूक किया गया। जानकारी के अनुसार गैवन्ती देवी इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कालेज, उच्च प्रा विद्यालय कोन विशाल इंग्लिश एकेडमी, समेत दर्जनों विद्यालय के छात्र एनजीओ, कार्यकर्ता ब्लॉक कर्मचारी, शिक्षक समेत सैकड़ों लोगों ने मानव श्रृंखला बनाया, इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अपराध ने सभी को यातायात नियमों को पालन करने का संदेश दिया।इस मौके पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान संतोष पासवान, शिक्षक जगबली,प्रितेश जौहरी, अविनाश, अरविंद पाण्डेय, समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे।