Sunday, June 4, 2023

पशुपालक के मड़हे में आग लगने से एक गाय की मौत

Must Read

राकेश चौबे

मारकुंडी सोनभद्र । चुर्क गुरमा नगरपंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा नगर पंचायत वार्ड 9 सोमवार की भोर में विमलेश कुमार यादव पुत्र निर्मल यादव पशुपालक के मड़हे में अकास्मिक आग लगने से एक जर्सी गाय की मौत हो गई ।
प्राप्त समाचार के अनुसार विमलेश कुमार यादव पशुपालक दो जर्सी गायों को रख कर अपने घर का जिवक़ोपार्जन करता था, जो अपने पशुओं को सुरक्षित ढंण्ड से बचाव के लिए घर के पिछे मड़हा बना रखा था, जो सोमवार की भोर में मड़हे में अकास्मिक आग लग गई जिसमें एक जर्सी गाय आग के चपेट आ कर दम तोड़ दिया। जिसकी सूचना पशुपालक ने पशु चिकित्सक डाक्टर दिनेश एवं क्षेत्रीय लेखपाल अखिलेश कुमार को अवगत करा कर जिलाधिकारी से उचित मुआवजे की मांग की है।

ताज़ा ख़बरें

भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल ताश के पत्तों की भरभरा कर गिरा, कोई जनहानि नहीं

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल रविवार को ताश के पत्तों की भरभरा कर...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page