अखिलेश कुमार सिंह(संवाददाता)

रामगढ़। चतरा विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा पर बृहद मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया यह आयोजन राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य योजना के तहत किया गया शिविर का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी चतरा मंडल के मंडल अध्यक्ष राज बहादुर सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया इस कार्यक्रम में डॉ निधि खन्ना मानसिक रोग विशेषज्ञ द्वारा मानसिक रोगियों के लक्षण और उनसे बचाव के बारे में बताया उन्होंने बताया कि मानसिक रोगों के लक्षण हाथों में कंपन, नींद ना आना,उदास मन,उलझन एवं घबराहट, आदि महत्वपूर्ण लक्षण है ऐसे रोगीयो की पहचान कर उपचार करावे अपने संबोधन में राज बहादुर सिंह ने कहा कि सभी एनम आशा और स्वास्थ्य विभाग कर्मियों के द्वारा मानसिक रोगियों की पहचान कर उपचार के लिए अस्पताल जाने के लिए प्रेरित करें अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ कीर्ति आजाद बिंद, डॉ हर्षवर्धन यादव , सौरभ सिंह विनय श्रीवास्तव योगेंद्र बिंद और क्षेत्र के सभी आंगनवाड़ी और आशा एनम शामिल रहीं।