अखिलेश कुमार सिंह(संवाददाता)

रामगढ़। चतरा ब्लाक के रामगढ़ कस्बे मे शासन के निर्देशानुसार नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आज रामगढ़ कस्बे में में पटना मोड से लेकर पेट्रोल पंप तक स्कूली बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के नोडल एडीओ पंचायत चतरा सुधाकर राम व खंड शिक्षा अधिकारी चतरा अरविंद कुमार पटेल बनाए गए थे इन्हीं की अगुवाई में आज सुबह 11:00 बजे से लेकर 12 बजे तक मानव श्रृंखला का आयोजन व सड़क सुरक्षा हेतू शपथ दिलाया गया मानव श्रृंखला में भाग लेने वाले विद्यालय कम्पोजिट विद्यालय रामगढ़, कस्तूरबा विद्यालय रामगढ़ , शहजादा साहब उदय प्रताप सिंह इंटर कॉलेज रामगढ़, चिल्ड्रेन मांटेसरी इंटर कॉलेज रामगढ़, कालिदास शिक्षण संस्थान रामगढ़, विद्यालय के छात्र व छात्राएं मानव श्रृंखला में शामिल हुए सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य वह अध्यापक व अध्यापिका मानव श्रृंखला को सफल बनाने में लगे रहे। इस अवसर पर शहजादा साहब उदय प्रताप सिंह इंटर कॉलेज रामगढ़ के प्रधानाचार्य गौरी शंकर सिंह, विद्यालय के अध्यापक परमानंद, राहुल सिंह , मयंक, समस्त अध्यापक बढ़-चढ़कर मानव श्रृंखला बनाने में सहयोग किए पन्नूगंज थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पन्नूगंज प्रशासन भी मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जोर सोर से लगा रहा।