Sunday, June 4, 2023

चर्चाओं में इंस्पेक्टर समेत छ: पुलिस कर्मियों का लाइन हाजिर की कार्यवाही, क्या है असली वजह, पढ़ें पूरी खबर

Must Read

शान्तनु कुमार/आनंद चौबे

सोनभद्र । इन दिनों जिला सोनभद्र अलग-अलग खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में है। 23 जनवरी को जिले की राजनीति व पुलिस विभाग के लिए काफी अहम दिन है । कल यानी सोमवार 23 जनवरी को दुद्धी विधायक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किये जाने की जिम्मेदारी एसपी सोनभद्र मिली है। अभी उसी मामले को लेकर कांग्रेस व बीजेपी आमने-सामने चल रहे हैं, इसी बीच एसपी सोनभद्र ने आज कोन थाने में तैनात इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर जिले में हड़कम्प मचा दिया। 6 पुलिसकर्मियों के लाइन हाजिर होने के पीछे दलील क्या है यह तो अभी साफ नहीं हो सका मगर इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है । कोन क्षेत्र में चल रही चर्चाओं की माने तो कुछ लोगों का मानना है कि कोन क्षेत्र में शरारती तत्वों द्वारा अंबेडकर मूर्ति थोड़े जाने के बाद वहां मचे बवाल व लोगों के गुस्से की गाज इन पुलिसकर्मियों पर गिरी है। मगर वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों का यह भी मानना है कि यदि अंबेडकर मूर्ति तोड़े जाने की गाज इन पुलिसकर्मियों पर गिरी होती तो क्षेत्र के बीट इंचार्ज भी लाइन हाजिर हो गए होते लेकिन क्षेत्र के बीट इंचार्ज इस कार्रवाई की जद से बाहर हैं।

वही चर्चाओं की माने तो लोगों का यह भी मानना है कि क्षेत्र में जिस तरह से कोन पुलिस द्वारा लगातार वसूली किये जाने का कुछ लोगों द्वारा आरोप लगाया जा रहा था और लोगों को परेशान किया जा रहा था उसकी शिकायत लोग व जनप्रतिनिधि लगातार ऊपर के अधिकारियों को शिकायत कर रहे थे।

सूत्रों की माने तो पुलिस अधीक्षक ने इस पूरे मामले की जब गोपनीय जांच कराई तो मामला सही पाया गया और मामला सही पाते ही तत्काल सभी पर कार्यवाही कर दी गई । पुलिस अधीक्षक के इस कार्रवाई के बाद जिले के सभी थाना क्षेत्रों में हड़कंप मचा हुआ है । लेकिन वहीं दूसरी तरफ इस कार्रवाई की चर्चा इस बात को लेकर भी शुरू हो गयी कि कार्यवाही की जद में आये सभी पुलिस कर्मी इंस्पेक्टर रमेश यादव, हेड कॉन्स्टेबल संतोष यादव, जितेंद्र यादव, हेड मोहर्रीर ओमप्रकाश यादव, योगेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल रमेश यादव एक ही जाति के हैं ।

बहरहाल मामला कुछ भी हो मगर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

ताज़ा ख़बरें

भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल ताश के पत्तों की भरभरा कर गिरा, कोई जनहानि नहीं

बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा है पुल रविवार को ताश के पत्तों की भरभरा कर...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page