रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी।विद्या भारती द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर का वार्षिक निरीक्षण कार्य गुरुवार को सम्पन्न हो गया।
प्रधानाचार्य अनिल तिवारी ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण का कार्य वर्ष में एक बार प्रांतीय अधिकारियों द्वारा नियुक्त प्रधानाचार्य निर्देशित विद्यालय में जाकर पठन-पाठन से लेकर अर्थ लेखा ,शिशु लेखा ,आचार्य लेखा एवं विद्यालय में विविध गतिविधियों का सूक्ष्म निरीक्षण करने के पश्चात आख्या तैयार किए जाते हैं जो प्रांतीय समिति को अवलोकनार्थ भेजी जाती है। इसी तत्वाधान में महावीर सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर दुद्धी सोनभद्र में 18 जनवरी से 19 जनवरी तक प्रकाश चंद्र मिश्र प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर नियमताबाद चंदौली, जितेंद्र तिवारी प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर विंढमगंज एवं मनोज मिश्र एडवोकेट द्वारा विद्यालय का अवलोकन एवं सूक्ष्म निरीक्षण किया गया ।विद्यालय में आचार्य बंधु एवं आचार्या बहनों द्वारा पाठ योजना बनाकर नई शिक्षा नीति अधिनियम के तहत सहायक सामग्री ,विविध क्रियाकलाप के माध्यम से निरीक्षक बंधु के समक्ष डेमो क्लास भी लिए।बबीता शुक्ला एवं श्री राजू आचार्य
को निरीक्षक बंधुओं द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।शिशु भारती एवं छात्र संसद के पदाधिकारियों की एक बैठक ली गई, जिनके कार्यों का सराहना निरीक्षक बंधुओं द्वारा किया गया। छात्र संसद एवं शिशु भारती के पदाधिकारी को छोटी उम्र में ही कार्य के प्रति जागरूकता, जिम्मेदारी ,साहस एवं कर्मठता की प्रवृत्ति का विकास करना एवं निसंकोच भाव से विविध प्रश्नों का उत्तर देना,विद्यालय गतिविधियों में सहयोग की प्रवृत्ति होना।यह सभी विषय को लेकर विद्यालय के प्रधानमंत्री बहन साक्षी कुमारी कक्षा अष्टम को सराहनीय कार्यों पर उत्साह वर्धन भी किया गया ।बहन साक्षी कुमारी प्रधानमंत्री द्वारा निरीक्षक बन्धुओं का परिचय एवं स्वागत भी किया गया।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य अनिल तिवारी,आचार्य राजू,भगवान दास,आचार्या बबिता शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।