सोनभद्र

सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

कृपाशंकर पाण्डेय(संवाददाता)

ओबरा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, के राष्ट्रीय सेवा योजना, एन सी सी , रोवर्स , रेंजर्स अन्य छात्र – छात्राओं द्वारा द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने के क्रम में विशाल सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ प्रमोद कुमार एवं सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश्वर यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय से रवाना किया। रैली महाविद्यालय के गेट से , सेक्टर 8, गीता मंदिर,गैस गोदाम रोड , ओबरा तहसील होते हुए महाविद्यालय वापस आई। रैली मे सभी छात्र-छात्राएं सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार के नारा लगाते हुए, हाँथ में यातायात एवं सड़क सुरक्षा के संकेत चिन्हों, स्लोगन, पोस्टर इत्यादि को प्रदर्शित करते हुए लोगों को यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों से जागरूक कर रहे थे। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने रैली को संबोधित करते हुए छात्र -छात्राओं को बताया कि अक्सर दुर्घटनाएं जल्दी बाजी मे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करने से होती हैं अतः आप सभी समय से 5- 10 मिनट पहले निकले । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन सभी लोग अनिवार्य रूप से करें तभी हम सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला सकते हैं। महाविद्यालय के सड़क सुरक्षा संयोजक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संतोष कुमार सैनी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर कभी भी बात नहीं करना चाहिए और ना ही शराब इत्यादि किसी नशीली वस्तु का सेवन करना चाहिए। यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन ना सिर्फ स्वयं करना चाहिए बल्कि अपने मित्रों रिश्तेदारों एवं अपने संपर्क के सभी लोगों को भी अनिवार्य रूप से इन नियमों का पालन करने हेतु उन्हें जागरूक करना चाहिए। एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विभा पांडेय एवं डॉ महीप कुमार ने भी छात्र -छात्राओं को सड़क पर चलते समय बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया। उक्त रैली मे सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सोनभद्र एवं उनकी जनपदीय परिवहन विभाग की टीम, महाविद्यालय के प्राचार्य, सड़क सुरक्षा संयोजक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.संतोष कुमार सैनी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विभा पांडेय, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. महीप कुमार, रोवर्स प्रभारी श्री राजेश प्रसाद, रेंजर्स प्रभारी श्रीमती वैशाली शुक्ला, एनसीसी ऑफिसर डॉ. विजय प्रताप यादव के साथ – साथ प्रो. राधा कांत पांडेय, प्रो. किशोर कुमार सिंह, डॉ. महेंद्र प्रकाश, श्री उपेंद्र कुमार, डॉ. विकास कुमार, डॉ. किरन सिंह, डॉ. अमूल्य सिंह, डॉ. रंजीत सिंह, श्रीमती बीना यादव कार्यालय अधीक्षक श्री प्रमोद केशरी, श्री धर्मेंद्र कुमार, श्री महेश पांडेय, श्री सरफुद्दीन एवम एन. एस. एस के स्वयं सेवी, एन. सी .सी कैडेट्स,रोवर्स, रेंजर्स एवं महाविद्यालय के के छात्र-छात्राएं, भारी संख्या में उपस्थित रहे।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button